Haryana News: ‘...दिल्ली में भी सच साबित होगा’ दिल्ली चुनाव को लेकर अनिल विज ने किया बड़ा दावा

Haryana News: ‘...दिल्ली में भी सच साबित होगा’ दिल्ली चुनाव को लेकर अनिल विज ने किया बड़ा दावा

Haryana News: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अनिल विज ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि विज जो बोलता है वही होता है उन्होंने कहा कि आप लिख लीजिए अबकी बार दिल्ली के अंदर बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी मैं अकेला ही बोल रहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी और वहीं हुआ अब दिल्ली में भी सच साबित होगा। आप लिख लीजिए अबकी बार पूर्ण बहुमत से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।

केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए अनिल विज ने कहा केजरीवाल का झूठ का तंत्र पूरा हुआ था उसकी तारे अब खुल चुकी है। आम आदमी पार्टी तो धोखे से पैदा हुई पार्टी है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन हुआ था उसकी पापुलैरिटी को इन्होंने इन कैश करके धोखे से अपनी पार्टी बना ली। अन्ना हजारे जी के आंदोलन में कहीं भी यह एजेंडा में नहीं था कि हम यह सुधार राजनीतिक पार्टी बनाकर लाएंगे, लेकिन कुछ शातिर लोगों ने अन्ना हजारे जैसे व्यक्ति के साथ भी छल किया और इन्होंने पार्टी बनाई। आम आदमी पार्टी पर कहां की धोखे से उबरी हुई चीज का अंजाम हमेशा बुरा होता है।

बडौली पर लगे रेप के आरोपों पर बोले अनिल विज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर लगे रेप के आरोपों पर अनिल विज ने कहा मामले की जांच हो रही है हिमाचल पुलिस जांच कर रही है और पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए कि वह निष्पक्ष कर रबी है और जो सारे तथ्य सामने आ रहे हैं जैसे बडोली जी भी कर रहे हैं कि वह निर्दोष हैं। और मामले में जो गवाह थी वह भी कह रही है कि यह जो मामला है उसके सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उम्मीद है कि मोहनलाल बडोली निर्दोषी साबित होंगे। क्योंकि मामला पुलिस का है और पुलिस उसकी जांच कर रही है।

 

Leave a comment