Haryana News: ‘अपना ट्रांसफर करवा लो, लेकिन मैं छोड़ने वाला नहीं हूं’ अनिल विज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देंश

Haryana News: ‘अपना ट्रांसफर करवा लो, लेकिन मैं छोड़ने वाला नहीं हूं’ अनिल विज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देंश

Haryana News: हरियाणा के बिजली ,परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट सिविल हस्पताल रोड़ क्रॉस करने के लिए एसकिलेटर का उद्घाटन किया। विज ने कहा यह अंबाला कैंट की जनता को उनकी तरफ से रिटर्न गिफ्ट है। इस दौरान अनिल विज अधिकारियों के प्रति सख्त दिखाई दिए। तो वहीं चुनाव के दौरान विज के विरोध में चले लोगों को विज ने कुत्ता और गद्दार तक कह दिया। विज ने कहा कुत्तों का इलाज मुझे आता है।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल ने मंत्रालय मिलने के बाद आज पहला कार्यक्रम किया। अनिल विज ने अंबाला कैंट सिविल हस्पताल रोड़ क्रॉस करने के लिए एसकिलेटर का उद्घाटन किया। यह एसकिलेटर हरियाणा का पहला ओवरब्रिज पर लगाया गया एसकिलेटर है। अनिल विज ने कहा जनता ने उन्हें चुनाव जितवाकर गिफ्ट दिया है यह अंबाला कैन्ट को उनका रिटर्न गिफ्ट है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज काफी मुखर दिखाई दिए। विज ने भाजपा के उन कार्यकर्ताओं को जमकर निशाने पर लिया जिन्होंने चुनाव के दौरान पासा पलटा या विज की खिलाफत अंदर ही अंदर की। विज ने उन्हें कुत्ता और गद्दार तक बताया। अनिल विज ने कहा कुत्तों का इलाज मुझे आता है।

काम किया है काम करेंगे- अनिल विज

अनिल विज यहीं नहीं रुके विज अधिकारियों पर भी जमकर बरसे विज ने कहा कुत्तों को अगर मैंने अधिकारियों के पास देख लिया तो उनकी खैर नहीं। उन्होंने ने कहा कि अधिकारियों ने 3महीने काम रोक कर रखे। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। यहां तो नारा है काम किया है काम करेंगे। अधिकारी चाहे तो अपना ट्रांसफर करवा लें, सिफारिश करवा लो लेकिन मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। विज ने नगर परिषद कर्मचारियों को स्पष्ट कहा सारी ताकत सफाई पर लगा दो।

Leave a comment