Haryana Agriculture Minister Visit: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र का दौरा, मशरूम की खेती का भी किया अवलोकन

Haryana Agriculture Minister Visit: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र का दौरा, मशरूम की खेती का भी किया अवलोकन

पलवल:हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने होडल में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा किया. उन्होंने पलवल के गांव नांगल ब्राह्मण में मशरूम की खेती और गांव असावटा में अमरूद के खेती का अवलोकन भी किया. कृषि मंत्री ने किसानों से बागवानी की खेती करने पर प्राप्त होने वाली आय के बारे में भी चर्चा की. कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2022तक देश के किसानों की आमदनी को दोगुणा किया जाए. प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है. किसानों को भी परम्परागत खेती करने की बजाय बागवानी की खेती की ओर अग्रसर होना चाहिए.

इस दौरान कृषि मंत्री का कहना है प्रदेश के किसानों को बागवानी  की तरफ लाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है. किसानों को फल,फूल,सब्जियों की खेती करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र खोलने की योजना तैयार की जा रही है. बागवानी उत्कृष्टता केंद्रों में खेती करने की नवीन तकनीकों के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलवल जिले के गांव नांगल ब्रहमण में प्रगतिशील किसान द्वारा 2करोड़ रूपए की लागत से मशरूम का प्रोजेक्ट लगाया हुआ है. जिसके माध्यम से करीब 60लाख रूपए की आमदनी प्राप्त की जा सकती है.

जानकारी देते हुए कहा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की यह कोशिश रहेगी कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदेश के अन्य जिलो में लगाए जाएंगे. इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा. मशरूम का प्रोजेक्ट लगाने पर किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पलवल जिले में बागवानी का क्षेत्र साढे पांच सौ हेक्टेयर के करीब है. आगामी दो वर्षों में जिले में बागवानी के क्षेत्र को 5हजार हेक्टेयर तक बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए है. बागवानी की खेती में अपार संभावनाएं है.

कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश के युवाओं को भी फलों,फूलों और सब्जियों की खेती करनी चाहिए. केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार भी ऐसी योजनाएं तैयार कर रही है. जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. युवा खेती के क्षेत्र में आगे बढेगें तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा. कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा किसानों को रसायनिक खादों की बजाय जैविक खेती करनी चाहिए. किसानों को धान की खेती को छोडक़र बागवानी की खेती की तरफ बढऩा चाहिए.

                

Leave a comment