
Air Pollution: Delhi-NCR में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। इस मामले में हरियाणा के कृषि विभाग ने विभिन्न जिलों में तैनात 24 अधिकारियों को कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। क्योंकि ये अधिकारी अपने-अपने इलाकों में पराली जलाने की घटना को रोक नहीं सकें।
हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के मामले में कैथल जिले के किसानों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने जिले में 18 किसानों को खेतों में पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लेकिन बाद में इन किसानों को जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि यह अपराध जमानती है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
हरियाणा के कैथल जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बीरभान ने बताया कि पराली जलाने के लिए वायु (प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दोनों राज्यों के साथ दिल्ली में भी प्रदूषण बढ़ जाता है।
कैसे होता है वायु प्रदूषण
धान की फसल के बाद किसान बड़े पैमाने पर खेतों में पराली जला देते हैं। जिससे अगली फसल की खेती के लिए जमीन तैयार हो सकें। लेकिन इससे आसपास के कई शहरों में बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण होता है। पंजाब-हरियाणा के खेतों से उठा ये धुआं दिल्ली-एनसीआर तक प्रदूषण फैलाने में बड़ा कारक है।
Leave a comment