पीएम मोदी को "ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित करेगा गयाना, बारबाडोस में भी किया बड़ा ऐलान

पीएम मोदी को

Highest Civilan Honour To PM Modi: पीएम मोदी इस वक्त ब्राजील पहुंचे हुए हैं। वहां वह जी20 समीट में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं के साथ बैठक की है। साथ ही उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता भी की है। इसी बीच कैरेबियन देश गयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी के लिए बड़ा ऐलान किया है।

बता दें कि गयाना ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" से सम्मानित करने का ऐलान किया है। साथ ही बारबाडोस ने भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित करने की घोषणा की है। बता दें कि बारबाडोस पीएम मोदी को प्रतिष्ठित पुरस्कार "ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस" से सम्मानित करेगा।  

डोमिनिका ने भी किया है सम्मानित               

इससे पहले डोमिनिका ने हाल ही में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था। वहीं, नाइजीरिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर नाइजर' से सम्मानित किया है। इस सम्मान के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दूसरे ऐसे विदेशी नेता बन गए हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। अब तक प्रधानमंत्री मोदी को दुनियाभर के 19 देशों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।        

गैरवान्वित महसूस कर रहा हूः पीएम मोदी                    

वहीं, पीएम मोदी ने विभिन्न देशों के द्वारा सम्मानित किया जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा नाइजीरिया के 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' पुरस्कार से सम्मानित होने पर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं और इसे भारत के लोगों को समर्पित करता हूं। बता दें कि पीएम मोदी को दिया गया यह 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले 1969 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Leave a comment