
Gurpatwant Singh Pannun Threats: बीते कुछ दिनों से भारतीय विमान कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। जिसकी वजह से कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसी बीच, अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उसने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की धमकी दी है।
पन्नू ने दी प्लेन उड़ाने की धमकी
भारतीय विमान कंपनियों को मिल रही धमकियों के बाद अब पन्नू ने भी प्लेन उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। इसलिए पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में सफर न करने का आग्रह किया है।
भारत ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया
आपको बता दें, खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने की वजह से भारत ने पन्नू को आतंकवादी करार दे दिया है। पन्नू पर अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप है। पन्नू ने फिलहाल अमेरिका में पनाह ली हुई है। साथ ही उसके पास कनाडा की भी नागरिकता है।
पन्नू पहले भी दे चुका है धमकी
पन्नू ने भारत में आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ले चुका है। अप्रैल 2023 में, एक वीडियो जारी करते हुए उसने कहा था कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी असम यात्रा के दौरान धमकी दी थी। वहीं, पन्नू पंजाब और भारत के कई पड़ोसी क्षेत्रों से अलग एक धर्म-आधारित अलग राज्य की वकालत करता है और जिसे खालिस्तान के नाम से जाना जाता है।
Leave a comment