
नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां के ज्यादातर लोग गांव में रहना पसंद करते है। हालांकि समय के साथ लोग शहरों में बसने लगे है। वहीं नौकरी और अपनी सुविधा को देखते हुए भी लोग शहरों में बसने लगे है लेकिन ज्यादातर लोग गांव में ही रहना पसंद करते है। वहीं माना जाता है कि गांव के मुकाबले शहरों में ज्यादा पैसे कमाते है लेकिन ये बात गलत साबित कर दी है भारत के एक गांव ने। ये गांव किसी शहर से कम नहीं है। इतना ही नहीं ये गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है।
हर शख्स के बैंक में 15 लाख रूपये
दरअसल जिस गांव की हम बात कर रहे है वो गुजरात के कुच्छ में स्थित है जिसे मदपार गांव के नाम से जाना जाता है। इस गांव की करीबन 17 बैंक है और मदपार गांव में 76 सौ से अधिक मकान बनाए गए है वो भी पक्के। वहीं पैसों की बात करें तो गांव के लोगों ने अभी तक बैंकों में करीब पांच करोड़ रुपए जमा कर रखे हैं। इस गांव में रहने वाले हर शख्स के बैंक खाते में 15 लाख रुपए है। इसके अलावा इस गांव में स्कूल, कॉलेज, झील, पार्क, अस्पताल और मंदिर भी बने हैं। साथ ही यहां गौशाला भी मौजूद है।
इतना अमीर गांव कैसे
दरअसल दुनिया के अमीर गांवों में शामिल मदपार का अमीर होने के पीछे एक कारण है। कहा जाता है कि इस गांव में रहने वाले ज्यादातर लोगों के रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। इसमें यूके, अमेरिका, अफ्रीका के अलावा गल्फ के देश भी शामिल हैं। मदपार गांव के 65 प्रतिशत लोग एनआरआई हैं जो अपने परिवार वालों को अच्छे-खासे पैसे भेजते हैं। कई ऐसे भी लोग हैं, जो सालों से विदेश में रहने के बाद अब मदपार लौट आए हैं यहां आने के बाद वो कई तरह के बिजनेस शुरू कर पैसे कमा रहे हैं। इस वजह से इस गांव को अमीर गांवों में नाम शामिल है।
Leave a comment