
VIRAL WEDDING: सोशल मीडिया पर भारतीय शादी अक्सर वायरल होती रहती है। इतना ही नहीं ऐसी-ऐसी शादी भी होती है जिसमें बारात को बिना दुल्हन के घर लौटना पड़ता है। ऐसे में एक और शादी वायरल हो रही है जिसमें दूल्हे को बिना दुल्हन के घर लौटना पड़ा। इस शादी की ना होनी की वजह मिठाई यानी रसगुल्ले की शाचनी बनी।
चाशनी से शुरू लड़ाई लात-घुसे पर रूकी
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां रसगुल्ले की चाशनी से पैदा हुए विवाद में दूल्हा शादी छोड़कर चला गया। गाजियाबाद के लोनी में खाना खिलाने के दौरान लड़की वालों ने गलती से दूल्हे के एक दोस्त पर रसगुल्ले की चाशनी गिरा दी। बस फिर क्या था, इसके बाद टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि स्टेज पर ही जमकर लात-घूंसे चलने लगे। दूल्हे के दोस्तों और दुल्हन के पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट भी हुई।
स्टेज पर दूल्हा कर रहा था दुल्हन का इंतजार
ये वाक्य तब हुआ जब बारातियों का खाना चल रहा था और दूल्हा स्टेज पर बैठकर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था। तभी दुल्हन के पक्ष के किसी शख्स ने गलती से स्टेज पर बैठे दूल्हे के एक दोस्त पर रसगुल्ले की चाशनी गिरा दी। इससे दोनों पक्षों के युवाओं में कहासुनी हो गई और फिर देखते ही देखते स्टेज पर मारपीट होने लगी। वहीं इस मारपीट से दूल्हा इतना नाराज हुआ कि बिना वरमाला डाले ही वापस लौट गया। इसके बाद लड़की वालों ने पुलिस को बुला लिया हालांकि पुलिस के समझाने पर दूल्हा वापस आया और तब जाकर शादी की रस्में पूरी की गईं।
Leave a comment