अब UPI क्यूआर कोड स्कैन का खत्म होगा झंझट, जल्द इस फीचर को किया जाएगा लॉन्च

अब UPI क्यूआर कोड स्कैन का खत्म होगा झंझट, जल्द इस फीचर को किया जाएगा लॉन्च

UPI New Feature:आज के आधुनिक दौर में UPI लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। इसने न सिर्फ कैश पर लोगों की निर्भरता कम की है, बल्कि पेमेंट के प्रोसेस को एकदम सरल बना दिया है। लेकिन इस सबके बीच UPIमें जल्दी ही एक नया फीचर आने वाला है, जो पेमेंट करने के लिए स्कैन करने या नंबर डालने की जरूरत भी समाप्त कर देगा।

अब UPI क्यूआर कोड स्कैन का खत्म होगा झनझट

दरअसल बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, UPI यूजर्स को जल्दी ही टैप एंड पे फीचर का लाभ मिल सकता है। इसमें पेमेंट करने के लिए यूजर को यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना पड़ेगा औरन ही उन्हें मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसका लाभ तमाम वे यूजर उठा सकेंगे, जो वर्तमान में BHIM, ZeePay, Paytm, PhonePe या किसी अन्य UPI ऐप का उपयोग कर रहे हैं।

आ रहा UPI का नया फीचर

रिपोर्ट की मौनें तो इस फीचर की शुरुआत अगले साल 31 जनवरी से हो सकती है। यूपीआई टैप एंड पे को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे सभी यूजर के लिए अभी लाइव नहीं किया गया है। इस फीचर को यूपीआई पेमेंट के एक अतिरिक्त तरीके के रूप में लाया जा रहा है, जैसे पहले से स्कैन एंड पे या पे टू कॉन्टैक्ट्स जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

इन लोगों को मिलेगा फीचर

हालांकि, सभी यूजर्स इस फीचर का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यह फीचर केवल उन्हीं डिवाइस को सपोर्ट करेगा जिनमें एनएफसी सुविधा होगी। इसके तहत भुगतान करने के लिए जैसे आप रिसीवर के क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, वैसे ही आपको रिसीवर के डिवाइस पर अपने डिवाइस को टैप करना होगा। ऐसा करने पर रिसीवर की यूपीआई आईडी अपने आप मिल जाएगी और फिर आप भुगतान कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा टैप एंड पे

  • सबसे पहले अपने यूपीआई ऐप को ओपन करें।
  • उसके बाद टैप एंड पे आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अपनी अमाउंट एंटर करें।
  • रिसीवर डिवाइस पर अपने डिवाइस को टैप करें।
  • पिन मांगने पर डालें और एंटर करें।

Leave a comment