गोविंदा ने एक बार फिर ली राजनीति में एंट्री, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

गोविंदा ने एक बार फिर ली राजनीति में एंट्री, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

Lok Sabha Election2024: जाने माने फिल्म अभिनेता गोविंदा ने एक बार फिर राजनीति में एंट्री कर ली है। गोविंद गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना गुट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्‍मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। गोविंदा की फिर राजनीति में आने की चर्चा 27 मार्च से शुरू हो गई थी जब उन्होंने शिवसेना एक नाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी।

इस सीट से लड़ सकते चुनाव

कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मुंबई नॉर्थ-वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये वही सीट है जहां से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने अमोल कीर्तिकार को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि उद्धव के इस कदम के बाद से कांग्रेस नेता निरुपम ने नाराजगी जताई की कांग्रेस के हक वाली सीट पर उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार क्यों उतारा?इसी के बाद से गोविंदा के इस सीट से चुनाव लड़ने की संभावना तेज हो गई थी।

करीना-करिश्‍मा करेंगी प्रचार

गोविंदा के साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे के बंगले पर बॉलीवुड की दो सुपरस्‍टार बहने करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर भी पहुंची। सूत्रों के अनुसार, करीना और करिश्मा पार्टी में नहीं शामिल हो रही बल्कि दोनों बहने गोविंदा के इलेक्‍शन कैंपेन में प्रचार कर सकती हैं। बता दें, साल 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे रामनाइक को हराया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ दी थी।

Leave a comment