
Ganga Dussehra 2024: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दसवी में मनाया जाने वाला गंगा दशहरा इस बार 16 जून रविवार को मनाया जाएगा। इस बार 100 साल बद एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस दिन चार शुभ योग हस्त नक्षत्र, सर्वार्थ योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का अद्भुत संयोग होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इन योगों के मिलन से गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान, पूजा और दान करने से विशेष रूप से बहुत अच्छा पड़ेगा, जैसे मेष,मिथुन और कुंभ राशइ वालों को आर्थिक और सामाजिक लाभ प्राप्त होगा।
बता दें कि गंगा दशहारा के दिन गंगा स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त 4 बजकर 3 मिनट से 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। साथ ही साथ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक और गोधूलि मुहूर्त शाम 7 बजकर 20 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस दौरान पूजा और गंगा स्नान करने से संपूर्ण पितरो की प्रसन्नता और मोक्ष की प्राप्ति होगी।
इस शुभ दिन करें ये काम
गौरतलब है कि गंगा दशहरा के दिन दान करने का बेहद विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि दान-पुण्य करने से व्यक्ति सभी संकटों से छुटकारा पा सकता है और कुंडली में बने ग्रह से मुक्ति मिलती है। व्यक्ति के बिगड़े काम भी बन जाते है। इस दिन जल अन्न,फल, वस्त्र, पूजन व सुहाग सामग्री नमक,तेल, गुड और स्वर्ण दान करना चाहिए। इस दिन शरबत पिलाने से भी अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस दिन के पिछे ये है विश्वास
वहीं गंगा दशहरा का पर्व इस विश्वास पर आधारित है कि इस दिन भगवान शिव ने स्वर्ग से बहती हुई गंगा को पृथ्वी पर लाने केलिए अपनी जटाओं में धारण किया था ताकि वो भागीरथ की तपस्या का फल दे सकें। इसके अलावा उनके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त हो सके, इसलिए गंगा दशहरा न केवल पवित्र स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों का पर्व है, बल्कि यह हमें पवित्रता, मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति की भी शिक्षा देता है।
Leave a comment