TWITTER में लगातार छंटनी के लिए पूर्व CEO जैक डोर्सी ने ठहराया खुद को जिम्मेदार, जानें क्या है पूरा मामला

TWITTER में लगातार छंटनी के लिए  पूर्व CEO जैक डोर्सी ने ठहराया खुद को जिम्मेदार, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन चुके है। ऐसे में उनके आने के बाद से ट्विटर में बहुत कुछ बदलाव हुए है। जिसमें सबसे बड़ा है फैसला कर्मचारियों की ट्विटर से छटनी होनाहै। बता दें निकाले गए कर्मचारियों में अधिकांश कर्मचारी भारतीय मूल के बताए जा रहे है। ऐसे में अब ट्विटर सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने शनिवार को एक ट्विटर कर, उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों से माफी मांगी है और उन्होंने इसको लेकर खुद को जिम्मेदार बताया है।

जैक डोर्सी ने मांगी माफी

डोर्सी ने एक ट्वीट में कहा, ट्विटर पर पहले और वर्तमान में काम करने वाले लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं। वे एक रास्ता जरुर खोज लेंगे, चाहे वह कितने की कठिन समय में क्यों न हो। मुझे अहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। मैं मानता हूं कि हर कोई मेरी वजह से इस स्थिति में है। मैंने इस कंपनी के आकार को बहुत जल्दी ही बड़ा बना लिया, इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं। साथ ही उन्होंने ट्विट कर कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस तरह अपने विचार आपके सामने व्यक्त करूंगा। "मैं उन सभी के लिए आभारी हूं, और उन्हें प्यार करता हूं, जिन्होंने कभी भी ट्विटर पर काम किया है।"

2021 में छोड़ा था सीईओ का पद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के चार सह-संस्थापकों में से एक डोर्सी ने इसी महीने एक साल पहले सीईओ का पद छोड़ दिया था। डोर्सी ने 'ब्लूस्की' नाम से एक सोशल मीडिया बिजनेस शुरू किया, जो एक नए प्रकार का विकेन्द्रीकृत नेटवर्क है जो यूजर्स और डेवलपर्स को अधिक शक्ति देने का दावा करता है। वहीं एलन मस्क  ने ट्विटर को अनुमानित $44 बिलियन में खरीदा और आधे कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया।

Leave a comment