दिल्ली-NCR में कोहरे की मार, 50 से ज्यादा ट्रेन और 70 फ्लाइट लेट

दिल्ली-NCR में कोहरे की मार, 50 से ज्यादा ट्रेन और 70 फ्लाइट लेट

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन पहले हुई बारिश से सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है। उधर, कोहरा होने से ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

दिल्ली में सुबह कोहरा छाया, जिससे वाहनों को अपना गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो आज थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 250से नीचे ही दर्ज किया गया है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शाम या रात को रुक-रुक कर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार को भी बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

50 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं लेट

कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की 50से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अधिकांश लोकल ट्रेनें भी विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों की परेशानी हो रही है। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और नई दिल्ला-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई।

वहीं, आज सुबह छह बजे से अभी तक करीब 70 उड़ानें लेट और दो रद्द हुई हैं। रद्द उड़ानों में एक एयर इंडिया की देहरादून व स्पाइसजेट के पटना वाली उड़ान भी है।

Leave a comment