भारत को मिली एक और बड़ी उपलब्धि! इस राज्य में शुरु हुआ पहला स्वदेशी 700 मेगावाट न्यूक्लियर पावर प्लांट, PM MODI ने दी बधाई

भारत को मिली एक और बड़ी उपलब्धि! इस राज्य में शुरु हुआ पहला स्वदेशी 700 मेगावाट न्यूक्लियर पावर प्लांट, PM MODI  ने दी बधाई

PM Modi On Kakrapar Nuclear Power Plant: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काकरापार स्थित परमाणु विद्युत परियोजना के संचालन पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के काकरापार में भारत के पहले स्वदेश विकसित 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने पूरी क्षमता के साथ शुरु कर दिया हैं।

पीएम मोदी ने इसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताई हैं। केएपीपी 3 अपनी तरह का 700 मेगावाट की क्षमता का पहला स्वदेशी दाबित भारी पानी रिएक्टर हैं। इसे भारतीय वैज्ञानिकों और इंजिनियरों की ओर से स्वदेशी रुप से विकसित किया गया हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है। गुजरात में 700 मेगावाट क्षमता वाले पहले सबसे बड़े स्वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-3 ने पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर दिया है। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई" 

इन प्लांटो को मिली मंजूरी

दरअसल, न्यूक्लियर पावर  कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने देश भर में 700 मेगावाट के 16पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इनमें राजस्थान के रावतभाटा (RAPS 7और 8) और हरियाणा के गोरखपुर में (GHAVP 1और 2) में निर्माण कार्य जोरो शोरो के साथ किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने हरियाणा के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के चुटका, रराजस्थान के माही बांसवाड़ा और कर्नाटक के कैगा में 4बड़े मोड में 10स्वदेशी रूप से विकसित PHWR के निर्माण को मंजूरी दी गई हैँ।

Leave a comment