
Patna Firing Incident: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। आए दिन आपराधिक घटनाओं की सूचना सामने आती रहती है। इस बीच राजधानी पटना के एक पॉश इलाके में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। गुरुवार को पोलो रोड गोलियों के तड़तड़हाट से गुंज गई। अपराधियों ने एक गाड़ी चलाने वाले युवक पर फायरिंग की, जिसमें निशाना चुकने के कारण वो बाल-बाल बच गया। युवक की पहचान राहुल कुमार के रुप में हुई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। चिंता की बात ये है कि जहां अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दी है, वो मंत्री अशोक चौधरी के आवास के बेहद नजदीक है।
बाल-बाल बचा युवक
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह राहुल पैदल ही ड्यूटी पर जा रहा था। तभी अचानक बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने उसपर गोलियां चलानी शुरु कर दी। निशाना चुकने के बाद राहुल बाल-बाल बच गया। एयरपोर्ट थाने को इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही राजधानी में गाड़ियों की चेकिंग और सख्ती से की जा रही है। चिंता की बात ये है कि अपराधियों ने इस घटना को मंत्री अशोक चौधरी के आवास के बाहर अंजाम दिया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इसके पीछे दहशत फैलाने की मंशा थी या फिर कुछ और?क्योंकि जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है वो काफी सुरक्षित इलाका माना जाता है।
आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में पटना सहित पूरे बिहार में आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिला है। पटना में ही फायरिंग की कई घटना सामने आ चुकी है। पिछले महीने तो मुख्यमंत्री आवास से चंद मीटर की दूरी पर हवाई फायरिंग करने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। विपक्षी दलों के द्वारा भी इस मुद्दे को काफी जोर शोर से उठाया जा रहा है। यही कारण है कि राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों के SPका तबादला किया गया। हालांकि, इससे कोई फायदा होते दिख नहीं रहा है।
Leave a comment