दिल्ली के किशनगढ़ में एक फ्लैट में लगी आग, एक की मौत; तीन हुए घायल

दिल्ली के किशनगढ़ में एक फ्लैट में लगी आग, एक की मौत; तीन हुए घायल

Fire In Delhi: दिल्ली में एक बार फिर से आग ने हाहाकार मचाया है। बता दें कि दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक फ्लैट में आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इसके अलावा पीसीआर वैन भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी।

आपको बता दें कि फ्लैट में आग 23 अक्टूबर यानी बुधवार की सुबह में लगी। किशनगढ़ स्थित नंद लाल भवन की चौथी मंजिल स्थित दो कमरे वाले फ्लैट में आग लगी थी। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी और तीन पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग काबू पा लिया। हालांकि घर का सामान जल गया है।

आग लगने का कारण अज्ञात                   

आपको बता दें कि पांच सदस्यीय परिवार इस फ्लैट में किराए पर रहता है। शुरुआत में यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि एलपीजी सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लगी है, लेकिन एलपीजी सिलिंडर सुरक्षित मिला है। आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। वहीं, आग की चपेट में आन से एक ही परिवार के तीन सदस्य सन्नी, अनिता, आकाश मंडल और लक्ष्मी मंडल झुलस गए। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई है।  

आग लगने का सिलसिला जारी                          

बता दें कि दिल्ली में घरों में आग लगने का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी दिल्ली के शहदार में 18 अक्टूबर को आग लग गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पहले इसी साल मार्च में शहदरा में एक घर में आग लग गई थी। हालांकि अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। उस दौरान कुल 7 लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया था।             

Leave a comment