
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार और दीपिका की जान रणवीर सिंह इन दिनों दुबई में है। बता दें कि दुबई में रणवीर Filmfare Middle East Achievers Night इवेंट में पहुंच। जहां उन्हें Filmfare अवार्ड से नवाजा गया। ऐसे में अवार्ड लेते वक्त वो स्टेज पर इमोशनल होते दिखे। जिसके बाद उस नाइट का वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्टेज पर रणवीर सिंह हुए इमोशनल
रणवीर को हमने हमेशा हस्ते-मुस्कुराते और रंग बिरंगे कपड़े पहने देखा है। जैसे उनकी पर्सनैलिटी है, उस पर उनका इमोशनल होना फैंस को बिल्कुल नहीं जचता हैं। इसलिए उन्हें इमोशनल देख फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं। वहीं Filmfare इवेंट में जब रणवीर स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो वहां उनके पेरेंट्स भी मौजूद थे। उन्हें देख रणवीर को अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ जाती है और उनका गला भरा आता है।
वहीं वो सबके सामने अपने पापा से कहते हुए नजर आते है कि पापा आपको याद है जब 12 साल पहले मैं कोशिश कर रहा था। मैं पोर्टफोलियो बनाना चाह रहा था लेकिन उसकी कीमत 50 हजार रुपये आई। मैंने कहा पापा ये तो महंगा है, पापा तब आपने कहा कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां। वहीं रणवीर अपनी मम्मी को बोलते नजर आए कि, मम्मी आपको याद है ना कि छोटे वाले घर में मैं कितना बुरा ऑडिशन देता था।
फैंस के मिला-जुला रिएक्शन
रणवीर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। फैंस के इस वीडियो पर मिक्स रियेक्शन देखने को मिल रहे है। ऐसे में कोई तो रणवीर के लिए इमोशनल होते दिख रहे है तो कोई पूछ रहा है कि इस दफा स्पीच में घर की लक्ष्मी यानी दीपिका कहां हैं। वहीं कोई रणवीर का हौसला बढ़ाते दिख रहे है।
Leave a comment