दिल्ली के बाद अहमदाबाद के 8 स्कूलों में मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली के बाद अहमदाबाद के  8 स्कूलों में मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Ahemdabad School Bomb Threat: हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया था हालांकि बाद में ये धमकी फर्जी निकली वहीं दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 8 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। इस ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि ये मेल एक रूसी हैंडलर द्वारा आया है। जिससे प्रशासन में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और तलाशी लेने में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं। पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। दूसरी तरफ अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से ना घबराने की अपील की है औक कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है। बम निरोधी दस्ता भी मौजूद है।

दिल्ली के स्कूलों को मिली थी धमकी

वहीं इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई थी। इन स्कूलों में DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के साथ नोएडा के DPS जैसे स्कूल शामिल थे।

धमकी निकली थी फर्जी

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने बताया था कि, ‘कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।‘अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है।मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।'

Leave a comment