
Facebook: Twitter blue tick पेड सर्विस का मामला खत्म हुआ नहीं था कि अब facebook और instagram भी इसी कतार में खड़े हो गए है। जहां एक तरफ मेटा ने ऐलान किया है कि वो फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूलेगी। इसके साथ अगर आप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर प्रीमियम वेरिफइकेशन सर्विस चाहते है, तो आपको सबस्क्रिप्शन मॉडल पर आना होगा। मोटा मोटी बात ये है कि सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से फ्री का धंधा बंद किया जा रहा है।
बता दे कि मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक, इस सर्विस के लिए वेब यूजर्स से हर माह 1 हजार रूपये चुकाने होंगे। इससे अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगा। साथ ही कई एक्स्ट्रा फीचर्स यूजर्स को दिए जाएंगे। हालांकि फिलहाल ये सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होने जा रही है। जल्द और देशों में भी इसे लागू किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मशहूर लोगों को ब्लू टिक वेरिफिकेशन दिया जाता था। बता दें कि अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मशहूर लोगों को ब्लू टिक वेरिफिकेशन दिया जाता था। इसमें क्रिएटर्स, कंपनियां, ब्रांड्स शामिल थे।
ट्विटर ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी ये कीमत
वहीं बीते दिनों ट्विटर ने भारत में ब्लू टिक पेड सर्विस की शुरूआत कर दी है। इसके तहत ब्लू टिक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 900 और वेब यूजर्स को 650 रूपये हर महीने का भुगतान करना होगा। 650 रूपये महीने के हिसाब से सालाना भुगतान 7, 800 रूपये करना होगा। वहीं अगर आप एनयुएल प्लान लेते है,तो आपको 566 हर महीने के हिसाब से 6,800 रूपये देने होंगे।
Leave a comment