
Entertainment: सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान ने दूसरी शादी कर ली है। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निकाह और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुम्बुल लाइट ब्लू साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं जिसके साथ उन्होंने काफी लाइट जूलरी कैरी किए हैं।
वहीं तस्वीरों में सुम्बुल की छोटी बहन सानिया तौकीर भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं। सानिया ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ येलो कलर की साड़ी पहनी। साथ में उनके पापा भी है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे और उनकी बहन सानिया सिर पर आंचल ओढ़े हाथ उठाकर दुआ मांगती नजर आईं।
वहीं एक और तस्वीर में सुम्बुल केक पर मोमबत्तियां जलाती नजर आईं। उनकी ये कैंडिड तस्वीर बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि सुम्बुल ने अपने पापा की मेहंदी सेरेमनी की भी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में जहां वे मेहंदी लगवाते नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। अपने पापा की मेहंदी के दौरान सुम्बुल ने पिंक और व्हाइट लेयर्ड शरारा पहने दिखीं।

Leave a comment