लग्जरी लाइफ जीने वाली ‘TEJASSWI PRAKASH’ इस साइड बिजनेस से कमाती है करोड़ रूपये

लग्जरी लाइफ जीने वाली ‘TEJASSWI PRAKASH’ इस साइड बिजनेस से कमाती है करोड़ रूपये

ENTERTAINMENT: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने करियर को लेकर काफी बिजी चल रही है। फिलहाल एक्ट्रेस नागिन में नजर आ रही है। इस शो के लिए तेजस्वी मोटी रकम लेती है। वहीं एक्ट्रेस आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। आज के समय में तेजस्वी लग्जरी लाइफ जीती है लेकिन एक सवाल है कि एक्ट्रेस शो के अलावा कहा-कहा से पैसा जनरेट होता है?चलिए आपको बताते है।

दरअसल तमाम टीवी शोज में काम कर चुकीं तेजस्वी प्रकाश आज टेलीविजन की दुनिया में ब्रैंड के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने अपने नाम का खुद ही ब्रैंड खड़ा किया है। इसके लिए तेजस्वी ने काफी मेहनत की है। नागिन शो के अलावा तेजस्वी के और भी ऐसे कई सोर्स हैं जहां से उनकी एक्स्ट्रा इनकम होती है।

ब्रैंड इंडॉर्समेंट से लेकर सोशल मीडिया पर इंफ्ल्यूएंस कर के तेजस्वी आज करोड़ों कमा रही हैं। तेजस्वी का प्राइमरी सोर्स तो एक्टिंग है। लेकिन इससे पहले टीवी के तमाम शोज में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना बैंक बैलेंस स्ट्रॉन्ग किया। इसके बाद एक्ट्रेस को टीवी के बेस्ट शोज में से एक शो नागिन 6 मिला। इस शो से तेजस्वी अच्छी खासी कमाई करती हैं। शो से उन्हें पर एपिसोड 2 लाख रुपए मिलता है।

Leave a comment