प्रियंका चाहर या आयशा सिंह... कौन होगी नागिन 7 में नागलोक की रानी? प्रोमो में दिखी झलक

प्रियंका चाहर या आयशा सिंह... कौन होगी नागिन 7 में नागलोक की रानी? प्रोमो में दिखी झलक

Nagin 7: टीवी का पॉपुलर और फैंस का चहेता शो नागिन 6 अब बंद हो गया है। इस शो के बंद होने का जितनी फैंस को झटका लगा उतना ही नागिन 7 आने की खुशी हो रही है। दरअसल शुरूआत में नागिन 6 की टीआरपी काफी चढ़ गई थी लेकिन अब टीआरपी के डाउन होने की वजह से शो को बंद करना पड़ा। कहा जा रहा है कि शो को फरवरी में ही बंद करने का ऐलान किया गया था लेकिन जनता की मांग ने उसकी बंद होने की तारीखों को आगे बढ़वा दिया था। वहीं अब नागिन 6 के आखिरी एपिसोड में नागिन 7 का ऐलान किया गया है।

प्रोमो में नागिन 7 की घोषण

बता दें कि कलर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती हुई सुनाई देती हैं कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नहीं शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन।

कौन होगी सीजन 7 में नागलोक की रानी

प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आती है, हालांकि उसका चेहरा रिवील नहीं किय़ा गया है। वहीं इस प्रोमो को देखकर कुछ फैंस कयास लगा रहे है कि नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी हैं, जबकि कुछ का अनुमान है कि नई नागिन ‘गुम है किसी के प्यार’ की आयशा सिंह हैं।

Leave a comment