BIGG BOSS OTT 2: अविनाश को फिर हुआ प्यार का एहसास! शो के इस सदस्य को कही अपने दिल की बात

BIGG BOSS OTT 2: अविनाश को फिर हुआ प्यार का एहसास! शो के इस सदस्य को कही अपने दिल की बात

BIGG BOSS OTT 2:बिग बॉस ओटीटी शो में मनोरंजन का तड़का जारी है। वहीं घर में हर दिन की कहानी कुछ नई होती नजर आ रही है। इस बीच शो में प्यार के पंछी उड़ने शुरू हो गए है। ओटीटी सीजन 2 में फलक नाज और अनिवाश सचदेवा की नजदीकियां बढ़ती दिखीं। हालांकि साइरस अपने घर जाने पर अड़े हुए है।

दरअसल शो में देखा जा रहा है कि अविनाश फलक को पसंद करने लगे हैं। जिया शंकर और जद हदीद को भी इस बात का अच्छे से इल्म था। शो में दिखाया गया कि अविनाश ने फलक से कहा- देखो मैं कुछ कहना चाह रहा था इस पर फलक ने हंसते हुए कहा-अरे बोलो इतना घबरा क्या रहे हो। इस पर अविनाश ने हिम्मत कर कहा कि मैं आपको पसंद करने लगा हूं।

इस पर फलक ने बहुत सुलझे अंदाज में जवाब दिया कि मैं आपकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करती हूं। आपके इस इजहार से हमारी दोस्ती में कोई फर्क नहीं आएगा। न ही मैं अनकंफर्टेबल फील करूंगी। वहीं अविनाश ने जिया और जद को इस बारे में बताया कि उन्होंने फलक को अपने दिल की बात कह डाली है। ऐसे में जिया और जद बेहद खुश होते नजर आए।

 

Leave a comment