
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में लगे हुए है। हालांकि हाल ही में सनी ने अपने बेटे करण की शादी की रस्मों में बिजी चल रहे थे।शादी के बाद एक्टर ने रिसेप्शन का ओयोजन कियाथा जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। वहीं इस बीच एक्टर प्रकृति का मजा लेने के लिए अपने गांव पहुंच गए है।
अपने गांववासियों को सनी देओल ने दी दावत
दरअसल एक्टर अपने पैतृक दशाल गांव पहुंचे गए है और अपने गांववासियों को करण की शादी की दावत भी दी है। साथ ही उनका पूरा परिवार गांव पहुंचे और गांव वालों को शानदार दावत दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गांव वालों के लिए रखी गई दावत में कई पारंपरिक डिश परोसी गईं।
वहीं इस पर सनी देओल का कहना है कि 'दशाल मेरा गांव है इसीलिए मैं अपने परिवार की खुशी गांव के साथ बांटने के लिए यहां आया हूं।' इसके अलावा सनी देओल ने गांव वालों के साथ पारंपरिक कुलवी नृत्य भी किया। यह दावत सनी देओल का गांव वासियों के प्रति आभार जताने का एक तरीका था।

Leave a comment