"सितारे जमीन पर" का ट्रेलर लॉन्च होते ही उठी बायकॉट की मांग, जानें क्या हैं वजह?

Sitaare Zameen Par Trailer: सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर तैयार हैं अपने बॉलीवुड कम बेक के लिए । हाल ही में  आमिर की मोस्ट अवेटेड और करियर की पहली सीक्वल फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। ट्रेलर की सिर्फ एक झलक ने फिल्म को लेकर फैंस को और भी उत्सुक्त कर दिया है। ट्रेलर से पहले मेकर्स ने 'सितारे जमीन पर' का पोस्टर जारी किया था जिसमें आमिर खान का फर्स्ट लुक सामने आया था।
 
क्या हैं  'सितारे जमीन पर' की कहनी? 
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वह एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान का किरदार शुरू में थोड़ा चिड़चिड़ा और गुस्सैल है, लेकिन बाद में वह दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आमिर खान को एक गलती की सजा के तौर पर इन बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह फिल्म मजेदार और इमोशनल दोनों होगी। बता दें 'सितारे जमीन पर' 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है।
 
लोगों ने उठाई फिल्म बायकॉट की मांग?
फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोगों को ट्रेलर पसंद आया है, जबकि कुछ ने बायकॉट की मांग की है। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही ट्रोल हो गया है। जहां कई लोग इस फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं कई ने तो इसके बायकॉट की ही मांग कर दी है। दरअसल, इसके पीछे  की वजह भी इंडीया-पाक के बीच का तनाव ही हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है जो एक ट्वीट तक नहीं किया देश की सेना को स्पोर्ट करने के लिए। तो वहीं दूसरे ने लिखा-जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी न बोला हो, उसका फिल्म भी हम नहीं, देखेंगे न ही किसी को देखने देंगे। कोई गद्दार होगा वही जाएगा इसका फिल्म देखने, इसके फिल्म का बॉयकॉट करना चाहिए। 
 

Leave a comment