Aashram 4: डायरेक्टर प्रकाश झा ने किए कई खुलासे, सीरीज नहीं फिल्म बनाने की थी प्लानिंग

Aashram 4: डायरेक्टर प्रकाश झा ने किए कई खुलासे, सीरीज नहीं फिल्म बनाने की थी प्लानिंग

Aashram Season 4: बॉबी देओल एक बार फिर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के चौथे पार्ट के साथ ओटीटी पर वापसी कर चुके हैं। इस सीरीज के तीनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद आज इसका चौथा पार्ट भी रिलीज कर दिया जा चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल की ये वेब सीरीज पहले फिल्म के तौर पर रिलीज होने वाली थी। सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। लेकिन प्रकाश झा ‘आश्रम’ को एक फिल्म का रूप देना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक्टर को भी फाइनल कर लिया था।

‘आश्रम’ फिल्म बनने वाली थी

दरअसल, साल 2017 में प्रकाश झा ने एक अनाउंसमेंट की थी कि वह धर्म आधारित एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का नाम ‘सत्संग’ होगा। प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्म आधारित ये फिल्म समाज में होने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। उन्होने फिल्म के हीरों के बारे में बताया कि अर्जुन रामपाल इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन उस समय फिल्म की कहानी, उसकी स्क्रिप्ट फाइनल ही नहीं हो सकी थी। जिसके बाद दोबारा इस पर काम शुरु किया गया।

प्रकाश झा ने बताया था कि तब हमने अजय देवगन और अमृता राव को साइन किया गया था। लेकिन यहां भी बात नहीं बन सकीं। दोनों बार फिल्म की कहानी को रिजेक्ट किया गया था। इसलिए मैंने सारी कमियों को गिना और फिल्म की स्क्रिप्ट में एक बार फिर सुधार किए। जिसके चलते फिल्म का ‘सत्संग’ से ‘आश्रम’ किया गया। साथ ही, फिल्म की जगह इसे वेब सीरीज का रूप दिया गया। अब नए वेब सीरीज के टाइटल के साथ हमने नए हीरो की तलाश शुरु की। जब हमने बॉबी देओल को वेब सीरीज ‘आश्रम’ के लिए फाइनल किया।

कब रिलीज होगी ‘आश्रम’?

बता दें, ‘आश्रम सीजन 4’ आज 27 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, राजीव सिद्धार्थ, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोचर और ईशा गुप्ता में अहम रोल में नजर आएंगे।

Leave a comment