क्या सिनेमा बिजनेस पर भी पड़ा ऑपरेशन सिंदूर का असर? जानें कारगिल युद्ध के समय कौसा था इंडस्ट्री का हाल

क्या सिनेमा  बिजनेस पर भी पड़ा ऑपरेशन सिंदूर का असर? जानें  कारगिल युद्ध के समय कौसा था इंडस्ट्री का हाल

Operation Sindoor effecting Cinema Hall: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है। हाल ही में, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की थिएट्रिकल रिलीज कैंसिल कर दी गई और अब यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा, आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीं पर' का ट्रेलर लॉन्च टाल दिया है और कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के गाने का ग्रैंड लॉन्च इवेंट भी पोस्टपोन कर दिया है।
 
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर राजनीति से लेकर लोगों के सामाजिक जिवन तक में देखा जा रहा है। लेकिन इस ऑपरेशन का एसिधा  असर हाल ही में सिनेमा बिजनेस पर भी नजर आया हैं। एक समय के बाद कमबैक करने जा रहे आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज करने वाले थे। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि  हालातों को देखते हुए उन्होंने ये प्लान टाल दिया है ।
 
कारगिल युद्ध के समय कौसा था फिल्मों का हाल
1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, देश के थिएटर्स में 8 बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थीं, जबकि 2 फ्लॉप थीं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 5 फिल्में लव स्टोरीज थीं, जो दर्शकों को पसंद आईं। इससे पता चलता है कि उस समय लोगों को दिमाग को रिलैक्स करने वाली कहानियां देखना पसंद थीं।
 
ऑपरेशन सिंदूर का फिल्म बिजनेस पर असर
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की कमाई में बुधवार को 35% की गिरावट आई, जब ऑपरेशन सिंदूर की खबर आई। इसी तरह, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' की कमाई में भी 27% की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि ऑपरेशन सिंदूर का फिल्म बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में जब जनता का ध्यान देश की सुरक्षा से जुड़े एक बड़े मामले पर लगा हुआ है, फिल्म इंडस्ट्री के लिए शांति बनाए रखना ठीक होगा। फिल्मों के प्रमोशन कैम्पेन और नई अनाउंसमेंट का सीधा मकसद जनता का ध्यान फिल्म की तरफ खींचना होता है, लेकिन इस समय यह एक डिस्ट्रेक्शन की तरह देखा जा सकता है। इसलिए, फिल्म बिजनेस का कुछ दिनों तक शांति बनाए रखना ही ठीक ही है ।

Leave a comment