सलमान खान की भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट ने मचाया बवाल , यूजर्स ने लगाई भाईजान की क्लास

सलमान खान की भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट ने मचाया बवाल , यूजर्स ने लगाई भाईजान की क्लास

Salman Khan on Ceasefire: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के मुद्दे पर एक पोस्ट शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी।  दरअसल, भारत-पाकिस्तान के इस तनावपूर्ण माहौल में कई फिल्मी  कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जताया है। हालंकि इस पूरे वाक्यिे के दौरान सलाम खान ने चुप रहना ही मुनासिब समझा ।
 
 हाल ही भारत-पाक के बीच हुई सीजफायर के बाद सलमान खान ने एक पोस्ट के जरिये अपनी चुप्पी तोड़ी हैं । लोगों को सलमान का भारत-पाक सीजफायर को लेकर दिया गया ये बयान बिलकुल भी रास नहीं आया। जिसके बाद सलमान खान पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए । हलांकि भाईजान ने वो पोस्ट तुरंत ही डिलीट कर दी थी ।
 
सलमान खान का सीजफायर को लेकर बड़ा बयान 
सलमान खान ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि "वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच सीजफायर का उल्लंघन जल्द ही बंद होगा।" हालांकि, उनकी इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जमकर ट्रोल किया।
 
पोस्ट डिलीट करने पर यूजर्स का फुटा गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "सलमान खान को भारत के खिलाफ हो रहे आतंकवाद पर बोलना चाहिए।"
जब सलमान खान ने अपनी पोस्ट डिलीट की, तो यूजर्स और भी गुस्से में आ गए। एक ने लिखा, "सलमान खान ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन इससे उनकी बेइज्जती नहीं रुकेगी।" तो वहीं यूजर ने लिखा, "सलमान खान को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ऐसा बयान दिया।" 
 
"पिछले 15 साल से सलमान का फैन था पर अब नहीं : फैन
सलमान खान के पोस्ट डिलीट करने से उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। उनके प्रशंसको के दिल में इस वक्त केवल एक ही सवाल है कि आखिर क्या कारण था कि सलमान ने वो पोस्ट डिलीट  की ?  फैंस सलमान खान के इस तरह के रिएक्शन को लेकर तरह-तरह के क्यास लगा रहें हैं । सलमान के एक फैंन ने तो यहां तक कह दिया कि मैं पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं।  वहीं एक ने लिखा कि ये  बॉलीवुड वालें देशभक्ति पर ये केवल फिल्म बनाएंगे, असल में दिखाएंगे नहीं। अब देखना होगा कि सलमान खान इस पूरे मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह अपने बयान पर माफी मांगते हैं।

Leave a comment