अमिताभ बच्चन की रहस्यमयी पोस्ट्स ने फैंस को किया हैरान , बोलें-कुछ तो बोलिए सर!

अमिताभ बच्चन की रहस्यमयी पोस्ट्स ने फैंस को किया हैरान , बोलें-कुछ तो बोलिए सर!

Amitabh Bachchan: के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी रहस्यमयी पोस्ट्स, जिसमें वह केवल नंबर लिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर लगातार एक जैसी पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें केवल नंबर होते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह कि ये पोस्ट वायरल होते ही उनके फैंस भी सोच में पड़ गए और उनके कोड को डिकोड करने में लग गए ।
 
अमिताभ बच्चन और सोशल मीडिया का रिशता थिक वैसा ही हैं जैसे दाल संग चावल,अमित जी ऑनलाइन कितने एक्टिव रहते हैं ये बात तो सभी जानते हैं । वो हर दिन कुछ  नया पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो X और फेसबुक पर वो चुप हो चुके हैं। पोस्ट में अब वो केवल नंबरों के अलावा और कुछ नहीं लिखते है। अब अमिताभ बच्चन की इन रहस्यमयी पोस्ट्स ने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है। फैंस उनके कोड को डिकोड करने में लग गए हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्मों के बारे में संकेत दे रहे हैं, जबकि अन्य को लगता है कि वह कोई नया गेम लॉन्च कर रहे हैं। बता दें अमिताभ बच्चन ने पहला ट्वीट 22 अप्रैल 2025 को किया था, जिसमे लिखा था T 5355 - The silent X chromosome .. deciding the brain.. इसके बाद से अब तक उनका कोई  ट्वीट सामने नहीं आया हैं। लेकिन उन्होंने कुछ लिखने के बजाय अपनी हर पोस्ट  पर बस नंबर्स के अलावा और कुछ नहीं लिखा है। 
 
क्या हैं अमिताभ बच्चन की पोस्ट्स का मतलब ? 
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन की इन पोस्ट्स का उद्देश्य उनके ट्वीट्स को ऑर्गनाइज करना हो सकता है। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट्स में नंबरों का उपयोग करते हैं और संभवतः वह अपने ट्वीट्स को सही क्रम में रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालंकि अब अमिताभ बच्चन ऐसे ट्वीट क्यों कर रहे हैं, और इनका क्या मतलब है इसका असल कारण तो अब तक सामने नहीं  आया हैं। पिछले दिनों हुए पहलगाम हमले पर भी अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साध ली और कोई आधिकारिक बयान नहीं  दिया ।  जिसमे बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है। जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा परेशान हो गए कि आखिर क्या कारण हैं अमिताभ बच्चन की इस खामोशी का? 
 
अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्में
अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें 'वेट्टैयान' और 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल शामिल है। वह 'सेक्शन 84' में भी काम कर रहे हैं, जिसमें दीना पेंटी और निम्रत कौर भी हैं। अमिताभ बच्चन के फैंस को उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। उनकी रहस्यमयी पोस्ट्स ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट्स किस ओर इशारा कर रही हैं ।

Leave a comment