"ट्रंप जी आपके भिखमंगे बेटे ने आपके मुंह..." पाक के सीजफायर तोड़ने पर भड़की देवोलीना

Devoleena Bhattacharjee:10 मई शनिवार की शाम भारत और पाकिस्तान के सीजफायर का एलान किया गया । मगर पाकिस्तान की सेना को तो शांति गवारा न थी । संघर्ष विराम के थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तानी सेना का अटैक दोबारा शुरू कर दिया । पाकिस्तानी  सेना ने  करीब शाम 7:30 बजे सबसे पहले राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। इस पर भारत की फेवरत बहु गोपी उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। 
"आपके मुंह पर फिर कालिख पोत दी...": देवोलीना
देवोलीना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा । जिसमे उन्होंने कहा, ट्रंप जी आपके भिखमंगे बेटे ने आपके मुंह पर फिर से कालिख पोत दी।' इसके अलावा एक अन्य पोस्टे में देवोलीना ने लिखा है, "कुत्ते की दुम कितना भी रस्सी से बांधकर सीधा करने की कोशिश करो। वो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहेगी ।" बता दें कि IMF ने एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की रकम जारी करने की मंजूरी दी है। जिसकी काफी ज्यादा निंदा हुई है। देवोलीना ने भी इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 
देवोलीना ने पाकिस्तानी यूजर को दिया करारा जवाब
एक पोस्ट में देवोलीना ने पाकिस्तानी  एक्स यूजर की बी ऐसी-तेसी कर दी। दरअसल, हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने भारतीय सेना के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद एक पाकिस्तानी यूजर ने गलत कमेंट करते हुए उन्हें अपने मुस्लिम पति को छोड़ने तक सलाह दे दी थी । इस पर देवोलीना ने यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा, "अब इनको फिक्र है मेरे काम की। जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं। अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभाल। दो दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीख मांगने पर आ गई है। मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला, जो टेरेरिस्ट पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे। बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे।"

Leave a comment