राष्ट्रविरोधी टिप्पणी कर फस गए मलयालम टीवी स्टार, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Akhil Marar: मलयालम टीवी स्टार अखिल मरार को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा । एक्टर के खिलाफ राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। मामला केरल पुलिस ने दर्ज किया है। इसकी जानकारी खुद पुलिस की ओर से सामने आई है। दरअसल, आरोपों के अनुसार एक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें उन्होंने कुछ राष्ट्रविरोधी टिप्पणी की जिसको लेकर मामला दर्ज किया हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही हैं। उन्होंने कहा क्योकि वीडियो हटा दिया गया है, इसलिए आगे की जांच के करने से पहले उसे फिर से हाकिल करना होगा ।
इन धारा के चलते दर्ज हुआ मामला
कोट्टारक्कारा थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो गैर-जमानती है। कोट्टारक्कारा में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता अनीश किड़क्केकारा ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में, उन्होंने आरोप लगाया कि मरार के वीडियो में राष्ट्र के खिलाफ टिप्पणी की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR
अखिल मरार के खिलाफ ये मामला कोट्टाराक्कारा के स्थानीय भाजपा नेता अनीश किझाक्केकारा की शिकायत के चलते दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि अखिल मरार का एक वीडियो, जो ऑनलाइन शेयर किया गया था, जिसमे उनके द्वारा ऐसे बयान दिये गए जो राष्ट्र के खिलाफ हैं। इसलिए उन पर राष्ट्रविरोधी बयान देने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया जाए।
Leave a comment