
Sikandar CBFC: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर यानी 30मार्च को रिलीज हो रही है। सलमान की फिल्म को सेंसर बोर्ड का U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म में कोई कट्स नहीं लगाए गए हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सेंसर बोर्ड की सलाह पर फिल्म के मेकर्स ने खुद से फिल्म को 14मिनट और 28सेकंड छोटा करने का फैसला किया है।
वहीं, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की फिल्म से कुल 26सीन कट करने की सलाह दी है। इसके अलावा ट्रेलर में रश्मिका मंदाना जो गाना गाती हैं 'अजीब दास्तां है ये' उसे भी 11सेकंड छोटा किया गया है। लेकिन खुशी की बात ये है कि ट्रेलर और टीजर में दिखे एक्शन सीन्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
फिल्म के दमदार डायलॉग्स पर चली कैंची
दरअसल, सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30मार्च को रिलीज हो रही है। जिसके लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड का U/A सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। जिसके चलते फिल्म से कुछ दमदार डायलॉग को छोटा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, फिल्म में सलमान खान के 'ऑफर औकात के बाहर था', 'चार मिस कॉल... चलो राजकोट', जैसे कुछ दमदार डायलॉग को छोटा कर दिया गया है। वहीं कुछ डायलॉग को तो फिल्म से पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके अलावा फिल्म से 'गृह' शब्द को 'गृहमंत्री' से बदल दिया गया है।
ईद के मौके पर रिलीज होगी सिकंदर
सलमान खान ने रमजान शुरू होने से पहले अपनी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
Leave a comment