
Sandeep Reddy Vanga On Vikas Divyakirti: रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदन्ना स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। लेकिन बावजूद इसके फिल्म की काफी आलोचना भी हुई थी। अब हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (जो फिल्म 'एनिमल' के डायरेक्टर भी हैं) ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म एनिमल पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे आज भी लोग उन्हें इस फिल्म के लिए बुरा-भला बोलते हैं। इसी के साथ उन्होंने IAS अधिकारी विकास दिव्यकीर्ति के बारे में भी बात की। उन्होंने IAS अधिकारी का नाम लिए बिना ही कहा कि फिल्म की आलोचना करने वालों में वह भी शामिल थे।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि विकास दिव्यकीर्ति फिल्म 'एनिमल' की आलोचना ऐसे कर रहे थे कि मानो जैसे मैंने कोई बहुत बड़ी गलती कर दी हो। उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई कर भले ही IAS या डॉक्टर बन सकते हैं। लेकिन एक अच्छा फिल्ममेकर बनने के लिए, एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए आपको एक अलग तरह की क्रिएटिविटी और पैशन की जरूरत होती है।
पॉडकास्ट में क्या बोले संदीप रेड्डी वांगा?
दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'एनिमल' पर हुई आलोचनाओं पर बात की। उन्होंने IAS अधिकारी विकास दिव्यकीर्ति का नाम लिए बिना ही कहा कि 'एक IAS अधिकारी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल जैसी फिल्में बननी ही नहीं चाहिए।
IAS अधिकारी ने उस इंटरव्यू ऐसे बात की थी कि जैसे सच में मैंने कोई बहुत बड़ा क्राइम कर दिया हो। IAS अधिकारी ने आगे कहा था कि एक तरफ जहां 12वीं फेल जैसी फिल्में बनती हैं, जो समाज को आगे बढ़ने में मदद करती है। तो वहीं, दूसरी तरफ एनिमल जैसी फिल्में, जो समाज को पीछे लेके जा रहा हैं।
IAS बनने से मुश्किल है फिल्मकार बनना?
IAS अधिकारी के इस स्टेटमेंट पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कहते है कि एक व्यक्ति अपने जीवन के कुछ साल देकर और कुछ किताबें पढ़ कर के IAS का एग्जाम पास कर सकता है। एक IAS अधिकारी बन सकता है। 'लेकिन सच कहूं तो मैं ये आपको लिख कर दे सकता हूं कि कोई भी ऐसा कोर्स या टीचर नहीं है जो आपको फिल्ममेकर या एक अच्छा लेखक बन सकें।?
Leave a comment