गदर का सीक्वल बनाने के लिए लग गए 22 साल, डायरेक्टर ने बताई असली वजह

गदर का सीक्वल बनाने के लिए लग गए 22 साल, डायरेक्टर ने बताई असली वजह

ENTERTAINMENT: सन्नी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर2’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इतना ही नहीं कई इवेंट में फिल्म के प्रमोशन में दोनों को एक साथ देखा जा रहा है। इन बीच सवाल उठ रहे है कि गदर के सीक्वलको बनाने के लिए इतने साल क्यों लग गए है। हालांकि इसको लेकर डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि गदर के सीक्वलको 22 साल बाद बनाया गया है।  

दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बता कि पिछले 22 साल में उनके लिए इस फिल्म के लिए कई सारी कहानियां आई। लेकिन उनमें से कोई भी कहानी ऐसी नहीं थी। जिससे वो एकदम जुड़ पाए। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म की करीब 50 कहानियों को रिजेक्ट कर दिया था।

बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था जिसमें सनी देओल, तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

 

Leave a comment