
ENTERTAINMENT: 175 करोड़ के बजट से बनाई गई 'सम्राट पृथ्वीराज'फिल्म एंटरटेन करने में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड 2017मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया था। ऐसे में मानुषी ने अब फिल्म के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए बात कही है कि उसे जो चाहिए था वो मिल गया है।
फिल्म के प्लॉप पर मानुषी का बयान
उन्होंने बताया, 'मैंने बहुत मेहनत की थी, इसलिए ये निराशाजनक है। मैंने सीखा कि फिल्म बनाने के लिए बहुत सारे लोग एक साथ आते हैं और बहुत मेहनत करते हैं। एक एक्टर के तौर पर आप अपना बेस्ट दे सकते हो और फिर भी रिजल्ट आपके कंट्रोल में नहीं होता है। आप ऑडियंस को कंट्रोल नहीं कर सकते हो लेकिन जैसा कि ये मेरी पहली फिल्म थी, मुझे थोड़ा लॉस महसूस हुआ।'
मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो...
उन्होंने कहा कि अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मुझे लगता है कि मुझे जो चाहिए था फिल्म से वो मुझे मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा. एक सेक्शन ऐसा भी है जिन्हें फिल्म पसंद आई। हर फिल्म अच्छा नहीं करती है। आप अगर लॉजिकली देखते हो तो इंडस्ट्री में सक्सेस रेशो काफी कम है।
ज्यादातर फिल्में अच्छा नहीं करती हैं, लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता है। किस्मत से मैंने काम करना बंद नहीं किया। मैं लगातार दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं।'शुरुआत में इंडस्ट्री के लोगों ने कहा था कि ब्यूटी पेजेंट विनर्स अच्छे एक्टर्स नहीं बनते।
उन्होंने कहा, 'जब मैं यहां आईं, इंडस्ट्री के लोगों ने कहा 'आपको पता है कि लोगों को लगता है कि पेजेंट गर्ल एक्टिंग नहीं कर सकती हैं।' यहां तक कि YRF में भी मुझसे कहा गया कि आपको काम ज्यादा करना पड़ेगा।'
Leave a comment