
Entertainment: ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। संस्कृत महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई थी, हालांकि फिल्म में खराब वीएफएक्स और डायलॉग व किरदारों के खराब चित्रण को लेकर ये विवादों में आ गई। इस बीच मेकर्स ने जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में ट्वीट कर लिखा कि मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
वहीं इस माफीनामे के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ काफी देर कर दी. जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो।

Leave a comment