
Entertainment: फेमस यूट्यूबर और टीवी एक्ट्रेस कुशा कपिला अपने पति जोरावर से अलग हो रही है। यानी दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इस खबर ने फैंस का बड़ा झटका दिया है क्योंकि दोनों ने कुछ सालों पहले ही लव मैरिज की थी और अपनी लाइफ में काफी खुश थे। लेकिन अचानक इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने यह फैसला बहुत मुश्किल से लिया और यह फैसला लेना जरूरी था।
कुशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। जिसमें लिखा है कि दोनों अपनी मर्जी से अलग हो रहे हैं। जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.. ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था लेकिन हमें ये जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर ये फैसला लेना सही है।
बता दें कुशा कपिला कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वह कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो में भी आईं थीं। जहां उन्होंने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात की थी। कुशा कपिला वेब सीरीज मसाबा-मसाबा में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। कुशा और जोरावर सिंह आहलूवालिया साल 2017में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 6साल बाद दोनों अलग हो गए हैं।
Leave a comment