
ENTERTAINMENT: सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रैंड द्रिशा के साथ शादी रचा ली। शादी की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हुई थी। इस बीच कपल हनीमून मनाने निकल गया है, जिसकी झलकियां खुद करण देओल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
दररअसल करण और द्रिशा अपना हनीमून मनाने के लिए मनाली गए हैं। ऐसे में करण ने अपने इंस्टाग्राम पर मनाली की खुबसूरत वादियों की तस्वीरें और विडियोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में जहां झरने और पहाड़ियों की झलक है तो वहीं करण और द्रिशा की भी एक फोटो है जिसमें न्यूली वेड कपल झरने के सामने पोज देते नजर आ रहा है।
वहीं करण देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो विडियोज और चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली वीडियो में एक छोटा सा झरना बहता हुआ दिखाई दे रहा है जो दिखने में काफी मनमोहक लग रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में भी खूबसूरत नजारे के बीच एक झरना बह रहा है. इसके बाद करण ने झरने की ही एक फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे करण इन वादियों के दीवाने हो गए हैं।
करण देओल ने झरने के साथ साथ वादियों की भी तस्वीर शेयर की है। एक फोटो में करण और द्रिशा एक साथ एक चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट में पहने दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं द्रिशा पफर जैकेट के साथ मैचिंग लेगिंग और शूज में नजर आ रही हैं।
Leave a comment