फिर हो सकता है पाकिस्तान में बवाल! Dhurandhar का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी BORDER 2?

फिर हो सकता है पाकिस्तान में बवाल! Dhurandhar का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी BORDER 2?

BORDER 2:बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार है। सनी देओल के धमाकेदार डायलॉग ने इस फिल्म में जान डाल दी। लेकिन यह फिल्म पाकिस्तान को एक बार फिर निशाना बना रही है। दरअसल, पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरी बार है जब फिल्म से जुड़ी कोई सामग्री रिलीज होने पर भारत-पाकिस्तान को घेर रही है। पहले फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर, फिर गाना और अब ट्रेलर, हर बार किसी-न-किसी वजह से पाकिस्तान निशाने पर है।

फिल्म 'बॉर्डर 2' की कहानी और स्टार कास्ट

बता दें, साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' ने भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, जो  दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई। फिल्म की कहानी साल 1971 के लोंगेवाला युद्ध पर आधारित थी। वहीं, अब इसका सीक्वल 'बॉर्डर 2' उसी दौर की घटनाओं को नए रूप में पेश कर रहा है। लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि फिल्म की कहानी में थलसेना के साथ वायुसेना और नौसेना की भूमिका को भी दिखाया गया है।

वहीं, अब फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जबकि निर्माण जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने किया है।

डेढ़ महीने में तीन बार बवाल

दूसरी तरफ, पिछले डेढ़ महीने में 'बॉर्डर 2' ने तीन बार भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर हलचल मचा दी है। पहला बवाल 16 दिसंबर 2025 तो मचा, जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। जिसमें युद्ध के सीन्स को दिखाया गया, साथ ही, देशभक्ति के संदेश ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। लेकिन पाकिस्तानी यूजर्स ने इसे 'युद्ध की महिमामंडन' बताकर आलोचना की।

इसके बाद 03 जनवरी 2026 को फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' लॉन्च हुआ, जो इंडो-पाक बॉर्डर पर ही रिलीज किया गया। लेकिन गाने के बोल और थीम ने फिर से सीमा पार बहस छेड़ दी और युद्ध की याद दिलाने वाला बताया। इसके बाद 15 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर आया, जिसने तहलका मचा दिया। ट्रेलर में सनी देओल का डायलॉग 'हमें क्या हराओगे? अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं' सुपरहिट हो गया। जिसे पाकिस्तानी फैंस ने अपमानजनक बताया।  

Leave a comment