पाकिस्तानी एक्ट्रेस की भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट ने मचाई खलबली, यूजर्स ने लिया...''आड़े हाथ

पाकिस्तानी एक्ट्रेस की भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट ने मचाई खलबली, यूजर्स ने लिया...''आड़े हाथ

Pakistani Actress on Ceasefire: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक पोस्ट शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। अब माहिरा खान की उस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी और यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया हैं। 
 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक जंग सी छिड़ गई। भारत ने पाकिस्तान के हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर जौसे मिशन को अंजाम दिया। सेना के इस कदम के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने भी भारतीय सेना के शोर्य को सलाम किया । जहां एक ओर सेना की प्रशंसा हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर पकिस्तान में भी फिल्मी जगत के सितारों ने भारतीय सेना के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। जिसमे माहिरा खान  का नाम भी शामिल है । बता दें, माहिरा ने बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी हैं । फिल्म सनम तेरी कसम से उन्होंने अपना हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। हालंकि माहिरा खान कि इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया यूर्जस ने कुछ खास पसंद नहीं किया हैं । 
 
माहिरा खान ने की पोस्ट..."मुझे उम्मीद है"
माहिरा खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का उल्लंघन जल्द ही बंद होगा और दोनों देशों के बीच शांति स्थापित होगी।" हालांकि, उनकी इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जमकर ट्रोल किया।
 
यूजर्स ने की जूते मारने की मांग
एक यूजर ने लिखा, "माहिरा खान को भारत के खिलाफ हो रहे आतंकवाद पर बोलना चाहिए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "माहिरा खान को अपने देश की सरकार से सवाल पूछना चाहिए, जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है।" कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि माहिरा खान को जूते मारकर स्वागत करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "माहिरा खान को जूते मारकर स्वागत करना चाहिए, जब तक वह अपने देश की सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं दिखातीं।"
 

Leave a comment