Illegal Betting Apps: सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करने पर घिरे कई स्टार्स, दुग्गुबाती-देवरकोंडा समेत 25 के खिलाफ FIR दर्ज

Illegal Betting Apps: सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करने पर घिरे कई स्टार्स, दुग्गुबाती-देवरकोंडा समेत 25 के खिलाफ FIR दर्ज

Illegal Betting Apps Scandal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री आजकल खूब चर्चा में है। साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और दर्शकों का ध्यान भी खींचा है। इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में 6बड़े फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स समेत 25लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। कौन है वो सितारे और इन क्यों लिया गया एक्शन आपको इस खबर में बताते हैं।

किस-किस के खिलाफ केस दर्ज?

सट्टा ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर और प्रमोट करने के मामले में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने 25लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार फणींद्र शर्मा नाम के एक बिजनेसमैन ने इन सितारों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। जिसके बाद बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।

बता दें कि, बेटिंग ऐप्स जुआ या सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं। जो समाज को काफी नुकसान पहुंचाता है और अक्सर फाइनेंशियल कमी कारण भी बनता है। पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाजी के ये प्लेटफॉर्म्स खास तौर पर युवाओं और एडल्ट को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर ये प्लेटफॉर्म्स बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीद देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं। पुलिस ने पाया है कि बेटिंग प्लैटफॉर्म सीधे तौर पर जुआ कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने बेटिंग प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने वाले अभिनेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है।

Leave a comment