सच्ची घटना पर आधारित वॉर की वो फिल्म, जिसने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप

Border Film: बॉलीवुड में आज तक वैसे तो कई सारी वॉर पर फिल्में बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म ऐसी थी जो सच्ची घटना पर आधारित थी और उसकी शूटिंग में ज्यादा तर चिजें रियल इस्तेमाल हुई थी । साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' एक ऐसी वॉर मूवी है जिसने अपने सच्चे और साहसिक कंटेंट से दर्शकों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी। इस फिल्म की शूटिंग वास्तविक लोकेशन्स पर की गई थी, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच लोंगेवाला युद्ध लड़ा गया था। इस फिल्म की शूटिंग में असली बंदूकें, टैंक और तोपें इस्तेमाल की गई थीं। फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता ने इसे और भी वास्तविक बनाने के लिए असली जवानों को भी फिल्म में शामिल किया था। अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और सनी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने दर्शकों को युद्ध की वास्तविकता का एहसास कराया।
बड़े सितारों ने किया था फिल्म को रिजेक्ट
कहते है न कभी-कभी जिसके किस्मत में जो होता है उसे उतना ही मिलता हैं । दरअसल, बॉर्डर फिल्म के लिए कई बड़े सितारों को अप्रोच किया गया था, जिनमें सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे नाम शामिल थे। हालांकि, इन सभी ने मल्टी हीरो फिल्म नहीं करने की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया था। बाद में अक्षय खन्ना ने इस फिल्म को स्वीकार किया और अपने किरदार को बखूबी निभाया।
क्या थी फिल्म की कहानी ?
फिल्म 'बॉर्डर' लोंगेवाला युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी। इस फिल्म ने न केवल युद्ध की वास्तविकता को दिखाया, बल्कि भारतीय सेना के साहस और बलिदान को भी उजागर किया। फिल्म 'बॉर्डर' एक ऐसी वॉर मूवी है जिसने अपने सच्चे और साहसिक कंटेंट से दर्शकों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी। इसकी वास्तविक लोकेशन्स, असली हथियारों और टैंकों का इस्तेमाल, और असली जवानों की उपस्थिति ने इसे और भी वास्तविक बनाया। यह फिल्म भारतीय सेना के साहस और बलिदान को उजागर करती है और दर्शकों को युद्ध की वास्तविकता का एहसास कराती है ।
Leave a comment