"ऐसा डर पहले कभी नहीं लगा..."जम्मू ड्रोन अटैक में फंसे अली गोनी के माता-पिता

Ali Goni News: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए ड्रोन हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हालांकि पाक की इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।  जिसके बाद भी सीमा पर रहने वालें लोग दहशत में है। बता दें इस हमले में अली गोनी के माता-पिता भी फंस गए हैं। अली गोनी बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और अब वह अपने माता-पिता की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
 
अली गोनी ने अपनी चिंता सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि वह इस समय भारत से बाहर शूटिंग कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार जम्मू में है । उन्हें अपने परिवार को लेकर  काफी ज्यादा डर लग रहा हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हमले की खबर मिली उनका मन बेचैन हो गया। अली ने बताया  कि यह सोचकर उनका दिमाग खराब हो रहा था कि उनका परिवार किस हाल में होगा। जिसके बाद उन्होंने ऊपर वाले का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा कि अब सब ठीक हैं। साथ उन्होंने भारतीय वायुसेना को दिल से शुक्रिया किया। इसके बाद अली ने इंस्टाग्राम पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
 
अली गोनी का अपने माता-पिता के लिए भावुक पोस्ट 
अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पापा और मम्मा जम्मू में ड्रोन अटैक में फंस गए हैं। मैं बस उनके लिए प्रार्थना कर सकता हूं। मैं उनसे जल्द ही बात करूंगा और उनकी सलामती की खबर पाकर राहत महसूस करूंगा।"
 
अली गोनी को मिली जान से मारने की धमकी
अली गोनी ने आगे लिखा, "मेरे पास कई लोगों के कॉल आ रहे हैं जो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरे माता-पिता निर्दोष हैं और वह सिर्फ अपने काम में व्यस्त थे जब यह हमला हुआ।"
 
सेना की कार्रवाई और एनआईए की जांच
भारतीय सेना ने इस हमले के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। सेना ने बताया कि दो संदिग्ध ड्रोन जम्मू एयरफील्ड के पास दिखे थे, जिन्हें बाद में सेना ने मार गिराया। सेना ने यह भी बताया कि इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एनआईए ने बताया कि वह इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें जम्मू ड्रोन अटैक ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय सेना इस हमले का जवाब किस तरह देती हैं ।

Leave a comment