
नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसी घटना सामने आ जाती है जिस पर विश्वास करना ना मुमकिन सा लगता हैं। नामुमकिन की बात आ ही गई है तो भूत-प्रेत के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। दरअसल कुछ लोगों को मानना हैं कि भगवान है तो भूत-प्रेत भी हैं वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि भूत-प्रेत एक अंधविश्वास हैं ऐसा दुनिया में कुछ नहीं होता हैं हालांकि भूत-प्रेतों की कहानियां आप लोगों ने काफी सुनी होनी और कई जगह तो ऐसी हैं जो केवल भूतिया के नाम से पहचानी जाती हैं। तो चलिए आज हम एक ऐसी इंसान की बात करते हैं जिसके बारे में कहा जाता हैं कि वो आज भी अपनी पसंदीदा कुर्सी पर किसी को नहीं बैठने देते हैं अगर ऐसा होता हैं तो उस शख्स की जान चली जाती हैं।
दरअसल इंग्लैंड के थर्स्क में थॉमस बज्बी और डेनियल औटी नाम के दो दोस्त रहते थे। दोनों नकली सिक्के बनाने का अवैध काम करते थे। इसके अलावा डेनियल ने अपनी बेटी एलिजाबेथ की शादी थॉमस से करवा दी।जिसके बाद दोनों दामाद और ससुर बन गए थे। उसके बाद दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। दोनों दोस्त थर्स्क में अपने फेवरट बार में बैठते थे और जमकर शराब पीते। थॉमस उस बार में हमेशा एक ही कुर्सी में ही बैठता, जिससे उसे खास लगाव हो गया था। अगर कोई भी उस कुर्सी में बैठ जाता तो थॉमस उससे लड़ने झगड़ने लगता।
एक दिन बार में किसी बात को लेकर थॉमस और डेनियल के बीच लड़ाई हो गई। लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. फिर थॉमस को चिढ़ाने के लिए डेनियल उसकी पसंदीदा कुर्सी पर जा बैठा. थॉमस को यह देखकर इतना गुस्सा आया कि उसने डेनियल की हत्या कर डाली, हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप में थॉमस को गिरफ्तार कर लिया। और थॉमस को मौत की सजा सुना दी गई, लेकिन फांसी लगाने से पहले थॉमस से अपनी आखिरी इच्छा पूछी तो उसने कहा कि वह फेवरेट कुर्सी में बैठकर आखिरी बार भोजन खाना चाहता है।
थॉमस की इस इच्छा को मान लिया गया और उसे उसी बार में ले जाया गया। अपना खाना खत्म करने के बाद वह खड़ा हुआ और बोलने लगा 'उसकी मौत तय है जो मेरी कुर्सी पर बैठने की हिम्मत करेगा'।तब से ये कुर्सी सच में ही शापित हो गई। उसके बाद दो पायलट उस पब में आए और उस कुर्सी पर बैठ गए, फिर जैसे ही वे दोनों पब से बाहर निकले, उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और दोनों पायलटों की मौत हो गई। इसके बाद जो भी शख्स इस कुर्सी पर बैठा उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। लगातार होती इन मौतों के कारण पब के मालिक ने इस कुर्सी को पब के गोदाम में रखवा दिया लेकिन यहां भी इस कुर्सी के शाप ने लोगों का पीछा नहीं छोड़ा।
एक बार गोदाम में कुछ सामान रखने आया वर्कर थककर उस कुर्सी पर बैठ गया। फिर एक घंटे बाद ही एक रोड एक्सीडेंट में उस वर्कर की मौत हो गई। इस घटना के बाद पब के मालिक ने इस मनहूस कुर्सी को थर्स्क के म्यूजियम को दान कर दिया। तब से उस म्यूजियम में 5 फुट की ऊंचाई पर इस कुर्सी को रख दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति गलती से भी इस कुर्सी पर न बैठे।
Leave a comment