85 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड ।

85 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड ।

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 85 रनों पर सिमट गई है। 4 दिन के इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था।

लेकिन तेंज गेंदबाज टिम मुर्ताग की घातक गेंदबाजी (5/13) की बदौलत इंग्लिश टीम खेल के पहले ही सत्र में ऑल आउट हो गई। हाल ही में इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में पहली बार विश्व चैंपियन बनी है और उसके फैन्स को उससे यह उम्मीद बिल्कुल नहीं रही होगी कि वह आयरलैंड की टीम के सामने किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 85 रन पर सिमट जाएगी। आयरलैंड की टीम अपने टेस्ट करियर में यह सिर्फ तीसरा ही टेस्ट मैच खेल रही है और उसे अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। इससे पहले दो बार उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ 1-1 टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां इंग्लैंड के खिलाफ उसने शानदार आगाज किया है और वह इस बार जीत का पूरा जोर लगाना चाहेगी। 

Leave a comment