CBSE Board News: CBSE ने 10वीं-12वीं के नतीजों में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा कोई रैंक या डिवीजन

CBSE Board News: CBSE ने 10वीं-12वीं के नतीजों में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा कोई रैंक या डिवीजन

CBSE Board News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। इसका नोटिफिकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर पोस्ट किया गया है। इसके मुताबिक, साल 2024 में CBSEबोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को डिविजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे।

नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा जगत में कई बदलाव किए जा रहे हैं। CBSEबोर्ड के इस कदम से बोर्ड अभ्यर्थियों पर रिजल्ट का दबाव कम होगा और वे बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे। समझें CBSEबोर्ड का पूरा नोटिफिकेशन और कॉलेज में एडमिशन के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

इस मामले में छूट दी जाएगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा। इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अंकों का प्रतिशत क्या होगा CBSEद्वारा गणना नहीं की जाएगी। यह नोटिफिकेशन CBSEबोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने जारी किया है।

कॉलेज में एडमिशन कैसे लें?

CBSEबोर्ड के नोटिफिकेशन में एक और अहम बात बताई गई है। इसके अनुसार, यदि किसी छात्र ने बोर्ड परीक्षा में पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों का निर्धारण करने का निर्णय छात्र को प्रवेश देने वाली संस्था या CBSEबोर्ड के लिए छात्र को भर्ती करने वाले नियोक्ता द्वारा लिया जा सकता है। इसमें CBSEबोर्ड की भी कोई भूमिका नहीं होगी।

कब होंगी CBSEबोर्ड परीक्षाएं?

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए CBSEबोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। CBSEबोर्ड के उम्मीदवार फिलहाल डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते CBSEबोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर देगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपडेट चेक करते रहें।

Leave a comment