Finance Minister On Indian Economy: अर्थव्यवस्था को मजबूत बूस्टर डोज जल्द, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी घोषणा

Finance Minister On Indian Economy: अर्थव्यवस्था को मजबूत बूस्टर डोज जल्द, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी घोषणा

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना संकट को लेकर पूरा एकजुट होकर लड़ रहा है. सरकार भी अपने स्तर पूरी तरह से तैयार है. सरकार लगातार हर स्थिति और परिस्थिति में एक के बाद एक देश को संभालने के लिए घोषणाएं कर रही है. बता दें कि कोरोना वायरस से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को वित्त मंत्रालय फिर से जल्द बूस्टर डोज देगा. जिसकी घोषणा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा विश्व बैंक की विकास समिति की 101वीं पूर्ण बैठक में की. सरकार ने इससे पहले भी 1.70 लाख करोड़ रूपये का राहत पैकेज दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में शामिल हुईं निर्मला सीतारमण ने वैश्विक समुदाय को बताया कि कुल 23 अरब डॉलर या 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत उपाय किए गए हैं. इनमें स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, नकदी ट्रांसफर, खाद्य और गैस का मुफ्त वितरण और प्रभावित मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय शामिल हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि विशेष तौर पर लघु और मझोली इकाइयों को मदद के लिए सरकार ने आयकर, जीएसटी, सीमा शुल्क, वित्तीय सेवाएं और कॉरपोरेट मामलों से जुड़े कई नियमों में राहत दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक भी इसमें पूरा सहयोग कर रहा है.

वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि भारत देश में ही नहीं बल्कि जरूरतमंद देशों को भी दवाई देता रहेगा. भारत इस वैश्विक संकट पर किसी भी सूरत में मदद का पैर पीछे नहीं हटाएगा. हालांकि, देश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है. 480 लोग इस दुनिया को अलविदा कह गए है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

  

Leave a comment