दिल्ली में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच अपराधी गिरफ्तार

Police Encounter In Delhi: बाहरी उत्तरी जिला के मेट्रो विहार इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान तीन बदमाशों को गोली है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र में गश्त करते समय टीम को गांव खूर्द के बाहरी इलाके में कुछ लोगों के संदिग्ध हरफत के बारे में सूचना मिली है। वहां पहुंचने पर पुलिस ने 8-9 लोगों को एक ट्रक में पीवीसी लादते देखा था।  

भागने को देखकर भागने लगा था बदमाश  

पुलिस टीम को देखते हु बदमाश वहां से भागने की फीराक में थे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी उनपर गोलिया चलाईं। पुलिस की गोली लगने के बाद तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके से दबोच लिया है। पुलिस ने पकड़ गए बदमाशों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

खंगाला जा रहा अपराधी का रिकॉर्ड 

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश कई महीनों से नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गोदामों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे। दिल्ली पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।   

Leave a comment