
Blue Mark On Trump Hand: स्विटजरलैंड के दावोस में इस वक्त दुनियाभर के तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मौका है विश्व इकॉनोमिक फोरम का। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई देशों के नेताओं ने अपना संबोधन दिया है। हालांकि ट्रंप के भाषण से ज्यादा चर्चा उनके हाथ पर पड़े नीले निशान की हो रही है। बड़ी बात ये है कि उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
ट्रंप के हाथ का ये निशान बोर्ड ऑफ पीस की साइनिंग के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। जहां उनके हाथ के पीछे गहरा नीला दाग था। इस दाग को लेकर इतनी चर्चाएं हुई कि ट्रंप को खुद इसका जवाब देना पड़ा। ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैंने इसे टेबल पर दबा दिया था, मैंने उस पर थोड़ी क्रीम लगाई है।
ट्रंप ने डॉक्टर को किया नजरअंदाज
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे इस दाग की पूरी कहानी बताई और कहा कि एस्पिरिन का हैवी डोज लेते हैं और उसकी साइड इफेक्ट्स की वजह से ऐसा हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपना खून पतला करने के लिए एस्पिरिन ले रहे हैं लेकिन, ट्रंप डॉक्टरों द्वारा बताए गए डोज से कई गुना ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप तय मात्रा से लगभग चार गुना ज्यादा यानी 325 मिलीग्राम एस्पिरिन ले रहे हैं।
ट्रंप ने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हाथ में दिखने वाले इस जख्म के बारे में कहा कि अगर आपको अपना दिल पसंद है तो एस्पिरिन लें। लेकिन अगर आप थोड़ा नीला निशान नहीं चाहते हैं,तो एस्पिरिन ना लें। ट्रंप ने आगे कहा कि मैं बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं। जब आप बड़ी वाली एस्पिरिन लेते है, तो वे कहते है कि नीला दाग पड़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे खुद बताया कि वह डॉक्टरों के सलाह को नजरअंदाज कर ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं। वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप का हाथ साइनिंग टेबल के कोने से टकरा गया, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई।
Leave a comment