
नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग अपने समय को बचाने और आराम दायक यात्रा के लिए हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करते है। वहीं आम लोग के लिए हवाई जहाज में यात्रा करना और भी असान हो गया है क्योंकि हवाई जहाज के टिकट सस्ते मिल जाते है। अब क्योंकि हवाई यात्रा कोई मजाक नहीं होती, ऐसे में हवाई जहाज को उड़ान पर भेजने से पहले उसके इंजन की टेस्टिंग करनी जरूरी होती है। इस दौरान इसके इंजन में चिकन गन के जरिये मुर्गों को भी फेंका जाता है। ऐसा करने के पीछे एक जरूरी और अहम वजह है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा।
पक्षी अमंगलमय कर सकते है यात्रा
आसमान में उड़ते हुए कई बार पक्षी विमान से टकरा जाते हैं और इससे बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है। एक पक्षी की वजह से विमान में बैठे सभी यात्रियों की जान खतरे में आ जाती है, ऐसे में इसे बनाने वाली कंपनी सिमुलेटर का इस्तेमाल करके ये सुनिश्चित करती है कि पक्षी के टकराने से विमान का इंजन काम करना बंद न कर दे। कॉमर्शियल विमानों को एक इंजन के साथ उड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही ये टेस्ट किया जाता है कि अगर कोई पक्षी इंजन से टकरा जाए तो कैसी परिस्थिति पैदा होगी।
हवाई जहाज के बारे में रोचक तत्व
हवाई जहाज में vacuum toilet का उपयोग होता है जिसे फ्लश करने पर जबरदस्त खिंचाव (suction) पैदा होता है। यदि आप टॉयलेट पर बैठ कर फ्लश करेंगे तो suction की वजह से आपका शरीर अटक सकता है इसलिए टॉयलेट पर बैठकर फ्लश कभी न करें। इसके अलावा हवाई जहाज को कुछ इस तरह दे डिजाईन किया जाता है की उसे आसमानी बिजली से कोई नुकसान न हो। इससे पहले बिजली गिरने विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना एक आम बात थी लेकिन सन 1963 के बाद से ऐसी कोई भी दुर्घटना नही हुई।
Leave a comment